Loading...

घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ पूजा का समापन हो गया। आज तड़के छठ पूजा के लिए बनाए गए घाटों पर जनसैलाब उमड़ा पड़ा। सुबह भगवान सूर्य के दर्शन देते ही श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देना शुरू कर दिया।
सुबह सूर्य के उगते ही व्रतियों ने सूप उठा कर भगवान को अर्घ्य अर्पित किया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में व्रती दंडवत करते हुए छठ घाट तक पहुंचे तो कई व्रतियों ने एक पैर पर खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया।
घाटों पर उमड़ा जनसैलाब

आज सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा। जगह-जगह बने घाटों पर श्रद्धालु आने शुरू हुए तो यह नजारा देखते ही बन रहा था।
इसके चलते कई जगह जाम भी लग गया। आलम यह रहा है कि लोगों को ऑफिस जाने में भी दिक्कत पेश आ रही है।

इससे पहले छठ पर्व पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए काफी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ उच्च अधिकारी भी घाटों पर तैनात रहे।

इस दौरान यातायात व्यवस्था संभालने के घाटों के आस-पास काफी तादात में यातायात पुलिस के जवान भी तैनात रहे। किसी आपदा से निपटने के लिए बाढ़ नियत्रंण विभाग के गोताखोर और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी खड़ी रही।

प्राथमिक उपचार सुविधा के साथ ही एम्बुलेंस भी घाटों पर तैनात थे। लोगों ने पूजा-अर्चना की और पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया। इंडिया गेट के पास स्थित बोट क्लब पर भी लोगों ने छठ पूजा के मौके पर अर्घ्य दिया। घाटों पर भक्ति संगीत से वातावरण गूंज उठा। शाम के अघ्र्य के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

गाजे बाजे के पहुंच रहे थे भक्त

कई व्रतधारी व श्रद्धालुओं के साथ-साथ लोग ढोल-नगाड़े बजाते चल रहे थे। ऑटो, कार, जीप, टैंपो, आदि अन्य वाहनों में बैठकर व्रतधारी व श्रद्धालु दूर-दूर से घाटों पर पहुंचे।

महिलाएं सूप में छठ पूजा की सामग्री लाल या पीले कपड़ों में बंधी हुई लेकर पहुंची। लोग पार्किंग तक अपने वाहनों से पहुंचे और उसके बाद परंपरागत तरीके से उस दौरे को अपने सिर पर उठा लिया। श्रद्धालु नंगे पैर घाट पर सिर पर पूजा की सामग्री लेकर पहुंच रहे थे।