प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने से काले धन में कमी आएगी। प्रधानमंत्री विज्ञान भवन में आयोजित छठे ग्लोबल फोकल प्वाइंट सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समृद्ध भारत बनाना उनकी सरकार का मकसद है और इसके लिए जरूरी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बिना रुके चलनी चाहिए।
एनडीए सरकार ने सत्ता में आने के बाद अनेकों फैसले किए हैं जिसका असर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि काले धन के खिलाफ सरकार लगातार मुहिम चला रही है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं हालांकि इस दिशा में और कदम उठाने की जरूरत है।
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने से काले धन में कमी आएगी और सरकार भ्रष्टाचारियों को बिलकुल नहीं बख्शा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है।
ग्लोबल फोकल प्वाइंट, स्टार और इटंरपोल का संयुक्त संगठन है जिसका उद्देश्य एक दूसरे देशों के साथ भष्टाचार से जुड़ी जानकारियां साझा करना है।
2009 में ग्लोबल फोकल प्वाइंट की शुरुआत की गई थी। सम्मेलन की थीम अंतराष्ट्रीय स्तर पर संपत्ति जब्ती रखी गई है। सम्मेलन में 50 देशों के करीब 100 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।