Loading...

हाजीपुर में बवाल, कई घर फूंके; भीड़ ने की थाना प्रभारी की हत्या

 हाजीपुर के लालगंज थानाक्षेत्र में आज सुबह दो गुटों में जबरदस्त टकराव हुआ। मंगलवार को दुर्घटना में हुई दो की मौत के बाद दूसरे गुट के घरों पर हमला बोल दिया गया। भीड़ ने दर्जनों घरों को आग के हवाले कर दिया।

इस बीच बेलसर थानाप्रभारी अजीत कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। करीब सौ राउंड फायरिंग के बाद आक्रोशित भीड़ को काबू करने की उनकी कोशिश विफल रही। इस बीच फायरिंग से तीन लोग घायल हो गए। कुछ ही देर में भीड़ पुलिस पर भारी पड़ी तो कई जवान भाग खड़े हुए। वहीं अजीत कुमार गांव के ही एक घर में छुप गए, जिन्हें भीड़ ने पीटकर अधमरा कर दिया। पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में इलाज के दौरान अजीत कुमार की मौत हो गई।

लालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर अगरपुर जीए स्कूल के पास कार-टेंपो की टक्कर में 65 वर्षीय राजेंद्र चौधरी और उसकी छह माह की पोती की मौत हो गई थी। राजेंद्र लालगंज थाने के अगरपुर गांव का रहने वाला था। रात में लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने गांव के ही टेंपो चालक व मालिक के घर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में वहां पुलिस पहुंच गई। एसपी राकेश कुमार ने लोगों को समझाकर शांत करवा दिया।

आज सुबह उदयीमान सूर्य के अर्घ्य के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और विरोधी गुट के घरों में जमकर आगजनी की। सूचना मिलने पर एसपी राकेश कुमार ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए 100 राउंड से अधिक गोलियां चलानी पड़ी।

फायरिंग में एक पांच वर्षीय बच्चे समेत पांच लोगों के जख्मी होने की सूचना है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए पुलिस को गांव से खदेड़ दिया। पुलिस अभी लालगंज थाने पर कैंप कर रही है। वहीं आक्रोशित लोगों द्वारा एक घर में छिपे बेलसर ओपी प्रभारी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। पथराव में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।

घटना की सूचना के बाद गांव में बड़ी संख्या में फोर्स भेजा गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी गांव की ओर रवाना हो चुके हैं। हालात अभी भी बेकाबू बने हुए हैं। वहीं घटना में घायल पुलिसकर्मियों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को भी गांव से निकाल कर अस्पताल भेजा गया। पीएमसीएच में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।