Loading...

बिहार चुनाव में जीत पर शिवसेना ने दी नीतीश को बधाई बताया 'राजनीति का हीरो'

और बिहार की जनता को बधाई दी है। उन्होंने इसको असहिषुणता पर जीत बताया है।
बिहार चुनाव में नीतीश और महागठबंधन की जीत पर बधाई देने वालों में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी हैं। उन्होंनें कहा कि वह इस जीत पर भारत और बिहार की जनता को बधाई देते हैं। उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि लोग पहले ही भांप लेते हैं कि उन्हें ज्यादा समय तक गुमराह नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस के ही अहमद पटेल ने जीत पर महागठबंधन की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इसके लिए राजद, जदयू और कांग्रेस ने जबरदस्त मेहनत की है। यह जीत उसका ही परिणाम है।

इस बीच भाजपा ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हर चुनाव से राजनीतिक पार्टियों को कुछ न कुछ सीखने को ही मिलता है। चुनाव का जो भी अंतिम परिणाम आएगा वह पार्टी काे सहज स्वीकार्य होगा। इस जीत के साथ ही नीतीश कुमार के आवास पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है।