Loading...

रुझान पलटा तो गुलाल झाड़ घर लौटे भाजपाई!

बिहार चुनाव के शुरुआती रुझान से बीजेपी समर्थकों
को कुछ देर की खुशी मिली। अचानक रुझान पटलने
लगे और बीजेपी दफ्तर में ढोल-नगाड़ों का शोर थम गया। कुछ समर्थक बीजेपी दफ्तर बाकायदा गुलाल लगाकर पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही बाजी पलटनी शुरू हुई लोग मुंह झाड़कर घर लौट गए।
बीजेपी की स्टेट यूनिट ने लड्डू और पटाखों के
ऑर्डर पहले नहीं दिए थे, लेकिन शुरुआती रुझान में
पार्टी की बढ़त के बाद 100 किलोग्राम लड्डू का ऑर्डर दिया गया। सूत्रों की मानें तो पार्टी नेता इस ऑर्डर को भी रद्द करने का मन बना रहे हैं।
बीजेपी नेताओं के भी सुर रुझान पलटने के बाद बदल
गए। बीजेपी नेता शुरुआत में दावा कर रहे थे कि उनके गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा, लेकिन रुझान पलटने के बाद बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूरे नतीजे आने का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने हालांकि भरोसा जताया कि बीजेपी को
ही बहुमत मिलेगा। दूसरी तरफ, रुझान पलटने के बाद महागठबंधन के नेता भी बाहर आ गए। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने दावा किया कि महागठबंधन को कम से कम 140 सीटें हासिल हो रही हैं। बता दें कि सुबह करीब 8.15 बजे आने शुरू हुए रुझानों में सभी चैनल एनडीए गठबंधन को बढ़त दिखा रहे थे, सीवोटर के रुझान में शुरुआत से ही जेडीयू गठबंधन को बढ़त दिख रही थी।