जीएसटी विधेयक पर समाधान निकालने के लिए सरकार के साथ पहली बार किसी तरह की बातचीत के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार रात सधी हुई प्रतिक्रिया दी। केंद्र इस विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराना चाहता है।
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक ठोस पहल है और काम प्रगति पर है। पीछे हटने या आगे बढ़ने का सवाल ही नहीं है। कांग्रेस की तीन मांग ना तो राजनीतिक है ना ही पक्षपातपूर्ण।’ शर्मा ने कहा, ‘उम्मीद है कि सरकार ने हमारी चिंताएं सुनी और हम क्या कह रहे हैं उसके गुण-दोष को सुना।’ उन्होंने कहा कि पार्टी की मांग गुणदोष पर अच्छी तरह सोच समझ कर की गयी है और कांग्रेस का मानना है कि जीएसटी भारतीय अर्थव्यवस्था का चालक होने वाला है।
Loading...