Loading...

अनुपम खेर के नेतृत्व में कलाकारों का मार्च अाज, राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन

 साजिश के तहत देश में असहिष्णुता का माहौल बनाने के खिलाफ अनुपम खेर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कलाकार, साहित्यकार और अभिनेता राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। पुरस्कार लौटाने के खिलाफ खुलकर सामने आए अनुपम खेर ने फिल्मकारों को ललकाराते हुए कहा कि कोई उन्हें फिल्म दे या न दे, वे देश के लिए काम करेंगे। अपने पक्ष पर कायम रहते हुए खेर ने कहा है कि वे देश को पेशे से ऊपर समझते हैं।

शनिवार के मार्च के बारे में जानकारी देते हुए अनुपम खेर ने बताया कि काफी लोगों ने उसमें शिरकत करने की हामी भरी है। इसमें लोक गायिका मालिनी अवस्थी, भजन गायक अनूप जलोटा, उस्ताद वसीफुद्दीन डागर, फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन, नीतिन देसाई, नीरज वोहरा, अभिनेता विवेक ओबेराय, कलाकार मनोज जोशी, साहित्यकार नरेंद्र कोहली, अच्युतानंद मिश्र और कवि गजेंद्र सोलंकी के शामिल होने की उम्मीद है। सम्मान वापसी के खिलाफ इस अभियान को कई पद्म पुरस्कार पाने वाले कलाकारों का समर्थन भी हासिल है, जो इस मार्च में शामिल नहीं होंगे।
लेकिन राष्ट्रपति को सौंपे जाने वाले ज्ञापन पर उनका भी हस्ताक्षर होगा। इनमें बिरजू महाराज, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पंडित राजन-साजन मिश्र, सोनल मानसिंह, सरोज वैद्यनाथन, गीतकार प्रसून जोशी, फिल्म निर्देशक शेखर कपूर, फिल्म अभिनेता कलम हासन शामिल है। कथित असहिष्णुता के आरोप में किए जा रहे विरोध के तरीकों के विरोध में यह मार्च शनिवार सुबह 10 बजे इंडिया गेट से शुरू होगा।

अनुपम खेर ने साफ कर दिया है कि वे देश की छवि खराब करने के लिए की जा रही साजिश के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पक्ष से असहमत होकर उनके कई मित्र उन्हें अपनी फिल्मों में काम देना बंद कर सकते हैं। लेकिन, उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। खेर के अनुसार देश, काम से ऊपर है।