Loading...

जलियांवाला एक्सप्रेस की चार बोगी पटरी से उतरीं, मची चीख-पुकार

मुरादाबाद में मालगाड़ी पलटने की घटना को अभी 48 घंटे ही गुजरे थे कि जलियांवाला एक्सप्रेस की चार बोगी पटरी से उतर गईं, जिससे दिल्ली-लखनऊ ट्रैक बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अफसरों में खलबली मच गई।

तमाम अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर के अनुसार फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। कुछ लोग घायल हुए हैं। अमृतसर से टाटानगर जाने वाली जलियांवाला एक्सप्रेस संख्या 18104 शुक्रवार को रात करीब ग्यारह बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

मुरादाबाद से चलने के 15 मिनट बाद ही रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कटघर रेलवे स्टेशन से आगे रामगंगा पार करने के बाद स्लीपर कोच की एस-9, एस-10, एस-11 व थर्ड एसी का बी-1 कोच पटरी से नीचे उतर गए हैं। सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मौके के लिए दौड़ पड़ीं।

जिला अस्पताल में भी अलर्ट जारी कर व्यवस्थाएं कराई गईं, वहीं निजी अस्पतालों में भी बेड खाली कराए गए। टे्रन के दुर्घटनाग्रस्त होने से लखनऊ की ओर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, मोतिहारी एक्सप्रेस समेत अन्य टे्रनों को बीच में रोकना पड़ा।