रायपुर में बेटियों के लिए हुए कार्यक्रम में आईं बॉलीबुड सितारा करीना कपूर के साथ सेल्फी सोशल मीडिया में छायी रही। जैसे ही करीना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बाजू में बैठी, सीएम खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक सके। इसके बाद मौजूद मंत्री भी एक बाद एक मौका मिलने पर सेल्फियां उतारने लगे।
सीएम और करीना वाली सेल्फी कुछ ही घंटों के भीतर वायरल हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चाएं हुई। ये सेल्फी दिनभर चर्चा का विषय बनी रही, वहीं किसानों की आत्महत्या के बीच ऐसी सेल्फी की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आलोचना भी की है। उधर सम्मानित होने वाली छात्राएं अपने साथ मोबाइल लेकर आई जिस पर करीना ने खुद सेल्फी लेकर दी।