मेलशिया में आयोजित आसियान सम्मेलन पर अब आईएसआईएस के हमले का संकट मंडरा रहा है। आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी कर इन हमलों की धमकी भी दी है। आईएसआईएस ने धमकी दी है कि यहां पर हमले के लिए उसके दस आत्मघाती हमलावर तैयार हैं। इस सम्मेलन की शुरुआत आज सुबह 11:45 बजे होनी हैै।
इस बैठक में आसियान के 10 सदस्य देशों के अलावा भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया भी हिस्सा लेंगे। आसियान और इन आठ देशों के बीच एक नई क्षेत्रीय आर्थिक साङोदारी स्थापित करने को लेकर भी इस बार बातचीत होने वाली है।
गौरतलब है कि आसियान सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मलेशिया पहुंचे हैं। यहां पर कई मुद्दों पर वह अन्य नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे। इसमें विश्व में उभरते आईएसआईएस के संकट और आतंकवाद के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।