दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस का कहना है कि देश
में सबसे ज्यादा बीफ का व्यापार हिंदू कर रहे हैं। सच्चर
कमिटी के चेयरमैन रहे जस्टिस राजेंद्र सच्चर ने बीफ विवाद
पर कहा कि मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू बीफ व्यापार में शामिल हैं।
उन्होंने यह बात मथुरा में इस्लाम पर आयोजित एक संगोष्ठी में
कही। उन्होंने कहा कि कट्टरवादिता हिंदू धर्म में भी है।
उन्होंने कहा कि विवादित ढांचा गिराया गया, इस आधार पर हम लोग भी
रेडिकल हैं।
सभा में भारत, के अलावा कनाडा, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों से विद्वानों ने
हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत बीफ ट्रेडर्स हिंदू हैं फिर
भी दादरी जैसी घटनाएं घटती हैं, जो कि
समाज पर धब्बा हैं।
उन्होंने कहा कि वह भी बीफ खा सकते हैं, किसी
के खाने पर कोई कैसे पाबंदी लगा सकता है। हाल ही में एक
टीवी चैनल ने खुलासा किया था कि बीजेपी
विधायक संगीत सोम मांस का कारोबार करने वाली कंपनी
के डायरेक्टर रह चुके हैं। इस पर भी सच्चर ने कहा कि यहां तो
एमएलए, एमपी की भी बीफ कंपनियां हैं
फिर आम आदमी को ही क्यों निशाने पर लिया जाता है।
जैसे ही सच्चर ने यह बातें कहीं, वहां बैठे कुछ शिक्षक,
विद्वान संगोष्ठी छोड़कर जाने लगे। कुछ लोगों ने कमरे की लाइट,
पंखे बंद किए व सच्चर से चुप रहने तक को कह दिया।
मथुरा के डिग्री कॉलेज शिक्षक शिव राम भारद्वाज ने बताया कि जैसे
ही सच्चर ने 'बेबाकी' से बोलना शुरू किया, उनका विरोध शुरू हो
गया। उन्होंने कहा कि विचार अपनी जगह पर सभा को संबोधित करते
वक्त शब्दों पर नियंत्रण रखना पड़ता है।
Loading...