Loading...

महामारी बन गई है अवॉर्ड वापसीः श्याम बेनेगल

माने फिल्मकार श्याम बेनेगल ने देश में बढ़ती असहिष्णुता के नाम पर
अवॉर्ड लौटाने वालों की आलोचना की है। बेनेगल ने कहा कि
अवॉर्ड वापसी एक तरह की महामारी बन गई है
और वह इससे सहमत नहीं हैं।
बेनेगल ने अवॉर्ड लौटाने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि उनका यह
कदम समस्या का समाधान नहीं है।
उन्होंने कहा, 'अगर आप सरकार का विरोध करना चाहते हैं, तो इसका सबसे
उपयुक्त तरीका वह है जो कि आपको राजनीतिक तौर पर दिया गया है।'
बेनेगल ने कहा कि धार्मिक असहिष्णुता के खिलाफ निश्चित तौर पर सभी
को अपनी आवाज उठाने का हक है। वह इसका समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि अपने देश की विविधता के कारण हमें न सिर्फ सहिष्णु
होने की जरूरत है, बल्कि दूसरों को स्वीकार करना
भी सीखना होगा।
गौरतलब है कि सोमवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी
अवॉर्ड वापसी में जुटे बुद्धिजीवियों को नसीहत
दी थी कि वे बातचीत से समस्याओं का हल निकालें
और भावुकता में न बहें।
राष्ट्रपति ने प्रेस डे पर अपने वक्तव्य में कहा, 'कुछ घटनाओं से
संवदेनशील लोगों को विचलित नहीं होना चाहिए। कुछ घटनाओं
की वजह से भावनाओं को हावी नहीं हो जाने देना
चाहिए। हमें संतुलित रवैया अपनाना चाहिए।'