राजधानी में योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि आटा नूडल्स लांच किया। पतंजलि ने आटा नूडल्स की टैग लाइन 'झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ' दी है। आटा नूडल्स की कीमत 15 रुपये रखी गई है। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नूडल्स के साथ हेल्थ ड्रिंक को भी लॉन्च किया। लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के उत्पादों में आधायात्म और आधुनिकता का संगम है।यह स्वदेशी आंदोलन का अहम हिस्सा है। पतंजलि, बेबी प्रोडक्ट्स को बहुत जल्द बाजार में उतारने की तैयारी में है।
बाबा रामदेव ने बताया कि नूडल्स की बिक्री से प्राप्त रकम गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया बहुत जल्द ही ऑयल फ्री नूडल्स भी बाजार में उपलब्ध होगा।
योगगुरु रामदेव ने कहा कि आटा नूडल्स को कड़े परीक्षणो के बाद बाजार मे उतारा गया है।