Loading...

लोगों के देश छोड़कर जाने पर कम से कम आबादी तो घटेगी : आदित्यनाथ

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि अभिनेता यदि देश को छोड़कर जाना चाहते हैं तो उन्हें कोई रोका नहीं है। लोग यदि देश छोड़कर जाते हैं तो आबादी कम होगी।
गोरखपुर से सांसद योगी ने यह भी जानना चाहा कि आमिर खान जैसे लोगों को जिन्हें देश असहिष्णु लग रहा है, उन्हें यह भी बताना चाहिए दुनिया का कौन सा देश उन्हें सहिष्णु लग रहा है।  

सांसद ने पत्रकारों से कहा, 'यदि कोई (भारत) को छोड़कर जाना चाहता है तो किसी ने उन्हें रोका नहीं है। यदि कोई जाना चाहता है तो वह स्वेच्छा से जा सकता है। कम से कम इससे देश की आबादी तो कम होगी।' आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आमिर खान का बयान 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' है।

गौरतलब है कि अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को रामनाथ गोयनका अवार्ड के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि देस में छह-आठ महीने में निराशा बढ़ी है और उनकी पत्नी ने देश छोड़कर कहीं और जाने की सलाह दी थी। आमिर के इस बयान के बाद असहिष्णुता पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।