Loading...

असादुद्दीन ओवैसी ने कहा-नॉनसेंस बातें कर रहे हैं आमिर खान

असहिष्णुता पर अभिनेता आमिर खान के बयान के बाद जहां एक ओर इस मुद्दे पर बहस तेज हो गई है, वहीं एआईएमआईएम के मुखिया असादुद्दीन ओवैसी ने आमिर के रुख की निंदा की है।
एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में ओवैसी ने कहा, 'असहिष्णुता पर आमिर खान ने जो कुछ कहा है, वैसा मैंने कभी नहीं कहा होता। हमने कई दंगे देखे हैं इसके बावजूद हम यहां अपने देश के रूप में रहते आ रहे हैं।'

सांसद ने कहा, 'हम किसी बे-पैर सिर वाली बातों के बहकावे में नहीं आएंगे। ऐसा कहते हुए हम उन लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे जिन्होंने हमारे लिए लड़ाई लड़ी। हम देश के हालात बेहतर बनाने के लिए संघर्ष करेंगे और लड़ाई लड़ेंगे।'

गौरतलब है कि अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को रामनाथ गोयनका अवार्ड के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि देस में छह-आठ महीने में निराशा बढ़ी है और उनकी पत्नी ने देश छोड़कर कहीं और जाने की सलाह दी थी। आमिर के इस बयान के बाद असहिष्णुता पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।