बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है जो राज्य के जो गांव शराब पर प्रतिबंध लगाने और इसके लिए शुरू की गई कैंपेन में सरकार की मदद करेंगे उन गांवों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने साफतौर पर कहा कि यदि कोई प्रतिबंध लगने के बाद भी शराब की गैरकानूनी बिक्री करते हुए पाया गया तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम का कहना था कि कुछ लोग प्रतिबंध के बावजूद भी शराब की गैरकानूनी बिक्री करने की बात कह रहे हैं।
राज्य में शराब पर बैन लगाने की इस मुहिम का अब लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने भी खुलकर समर्थन किया है। एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि वह इस घोषणा का स्वागत करते हैं। चिराग का कहना था कि वह नीतीश कुमार की इस मुहिम का स्वागत करते हैं लेकिन देखना यह होगा कि आखिर यह कैसे सफल होती है। उन्होंने सीएम पर तंज कसा।
उनका कहना था कि शराब की दुकानों में नीतीश की सरकार में ही बेतहाशा वृद्धि हुई है। उनके अलावा भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने भी इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव यदि चाहेंगे तो नीतीश कुमार का यह कदम स्वागत योग्य हैं। उनका कहना था कि वह सरकार में शामिल हैं। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली घोषणा के तौर पर राज्य में शराब को प्रतिबंधित करने की बात कही थी। एक अप्रेल 2016 से राज्य में शराब प्रतिबंधित हो जाएगी।
Loading...