Loading...

अब असहिष्णुता पर पत्रकार कुलदीप नैय्यर ने उठाया सवाल, ममता ने भी किया आमिर का समर्थन

लगता है असहिष्णुता का मुद्दा मोदी सरकार के दामन को इतना जल्दी नहीं छोड़ने जा रहा है। असहिष्णुता को लेकर लगातार मोदी सरकार पर उठाए जा रहे सवालों के बीच अब वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर ने भी आमिर खान के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि समाज में असहिष्णुता नजर आ रही है जिसे बदलने की जिम्मेदारी सरकार की है।
कुलदीप नैय्यर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के अंदर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे जो ऐसा कर देश का नुकसान कर रहे हैं।
तो वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आमिर खान के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- “ये देश सभी का है। जब आमिर खान ने खुद कहा कि वो एक भारतीय के तौर पर गौरव महसूस करते हैं तो फिर आप कौन होते हुए उसे देश छोड़ने के लिए कहने वाले।”
ममता बैनर्जी ने कहा कि केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप कौन होते हो ये कहनेवाले कि पाकिस्तान चले जाओ। आप कौन होते हो ये तय करनेवाले कि कौन क्या खाए और क्या पहने।
गौरतलब है कि असहिष्णुता का आरोप लगाकार कई साहित्याकार और फिल्मी हस्तियां अपना अवॉर्ड वापस कर चुकें हैं।
हाल ही में आमिर खान के एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनकी पत्नी किरण इतना डर गई थी कि उसने कहा क्या हमें अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए देश से बाहर नहीं चला जाना चाहिए। हालांकि, आमिर खान की तरफ से कहीं गई इन बातों को चारों तरफ से कड़ी आलोचना की गई। तो वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुछ लोगों ने आमिर की इन बातों का समर्थन भी किया।