भाजपा में अपनी उपेक्षा से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री अरण शौरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने मोदी पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के स्तर तक गिर जाने का आरोप लगाया है। सोमवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में शौरी ने कहा कि मोदी ने सिर्फ बिहार चुनाव जीतने के लिए दादरी कांड पर जान-बूझकर चुप्पी साध रखी है।
वह किसी भी कीमत पर बिहार का चुनाव जीतना चाहते हैं। लेकिन उनको अपनी चुप्पी के परिणाम का अंदाजा नहीं है। यह न केवल उनको, बल्कि पूरे देश को तबाह कर देगा। शौरी ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं पर ओबीसी और एससी/एसटी कोटे से मुस्लिमों को आरक्षण देने की साजिश रचने का आरोप लगाकर मोदी लालू प्रसाद के स्तर तक गिर गए।