Loading...

एक रुपये मांगने पर मप्र के मंत्री ने बच्चे को मारी लात

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को एक बच्चे द्वारा मदद मांगने से गुस्साई मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले ने उसको लात मार दी। लात मारने के बाद मंत्री के सुरक्षा गार्ड ने भी बच्चे को एकतरफ पटक दिया। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मंत्री से एक रुपया मांगा था। मामला रविवार सुबह करीब 11 बजे श्री प्राणनाथ बस स्टैंड पर सफाई अभियान के दौरान का है।

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले नगरपालिका के सफाई अभियान कार्यक्रम में आईं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मंत्री अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं तभी एक बच्चा उनके पैरों के पास गिरकर मदद करने को कहने लगा। बच्चा मंत्री से सिर्फ एक रुपये की मांग कर रहा था। इस बात से मंत्री इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने बच्चे के सिर पर लात मार दी और आगे बढ़ने लगीं। वहां मौजूद लोगों और सुरक्षा गार्डो को भी बच्चे पर रहम नहीं आया। बाद में मंत्री वाहन से निकल गई। वहीं इस संबंध में मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले

का कहना है कि उन्होंने किसी बच्चे को लात नहीं मारी। पूरे दिन कार्यक्रमों में व्यस्त रहीं। टीवी पर क्या चल रहा है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।