Loading...

पप्‍पू यादव ने माना, लालू-नीतीश के खिलाफ जाना थी भूल

 जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जाना उनकी बड़ी भूल थी। उन्होंने लालू प्रसाद के बेटों के खिलाफ दिए गए अपने बयानों पर भी खेद जताया है। पप्पू ने लालू व नीतीश के जनाधार को स्वीकार किया है।

पप्पू ने कहा, राजनीति में मर्यादाएं रहनी चाहिए, लेकिन मर्यादाएं टूटीं। बीते चुनाव में यह निचले स्तर तक जा गिरीं। इसमें विकास कोई मुद्दा नहीं रहा। यह निराशाजनक स्थिति रही। राजनीति सकारात्मक होनी चाहिए। नकारात्मक राजनीति से विकास संभव नहीं है।

पप्पू ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी बातों को कोई और मतलब नहीं। कहा, 'मैं आज भी कहता हूं कि मैं विपक्ष की भूमिका निभाउंगा।'

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की छवि का फायदा लालू प्रसाद को मिला। बीजेपी की हार के पीछे भी यही महत्वपूर्ण कारण रहा। पप्पू के अनुसार वे चाहते था कि एक मजबूत विपक्ष निकले।

उधर, पप्पू यादव के बयान के बाद जदयू व राजद ने इसे व्यर्थ का पछताव करार दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि अब उनके (पप्पू यादव) पछताने का कोई अर्थ नहीं।