Loading...

प्रेम रतन धन पायो' पर हुई धनवर्षा

सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। फिर फेस्टिवल सीजन का भी फिल्म को सपोर्ट मिला। बताया जा रहा है कि कई थिएटर में पहले हाउसफुल का बोर्ड देखने को मिला। आज यानी दूसरे दिन भी 70-80 प्रतिशत सीटों की एडवांड बुकिंग हो चुकी है।
फिल्म डिस्टीब्यूटर गिरीष वानखेडे ने बताया, 'प्रेम रतन धन पायो को बहुत बेहतरीन शुरुआत मिली है। फिल्म ने पहले दिन लगभग 35-40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसा अनुमान है कि फर्स्ट वीकेंड में फिल्म 110-120 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर लेगी।'
उन्होंने बताया, 'मल्टीप्लेस में भी 70-80 प्रतिशत सीटें बुक हो गई हैं, जो बहुत अच्छा संकेत है। इस फेस्टिवल सीजन में सलमान और सूरज का कॉम्बो बढि़या काम कर रहा है।
इस साल रिलीज सलमान की ब्लॉकबस्टर 'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन लगभग 27.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सलमान-सोनम के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश और स्वरा भास्कर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।