ऑल स्टार्स सीरीज का पहला मैच आज न्यूयॉर्क के सिटी फील्ड मैदान पर भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे खेला जाएगा। लंबे अर्से बाद सचिन की बैटिंग और वार्न की बॉलिंग में मुकाबला देखने को मिलेगा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की टीम में सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज हैं तो वार्न को पोंटिंग, संगकारा और वसीम अकरम का साथ मिलेगा। टी-20 फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट को क्रिकेट की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। सचिन-वार्न इस टूर्नामेंट की मदद से उन देशों को क्रिकेट के प्रति मोटिवेट करना चाहते हैं, जहां यह खेल पॉपुलर नहीं है।
सचिन-वार्न बनेंगे पहले क्रिकेटर
सचिन और शेन वार्न न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में ‘ओपनिंग बेल’ बजाएंगे। इसके साथ ही वह वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टाक एक्सचेंज में इस रीति को निभाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। भारतीय एवं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इस लीग को प्रमोट करने के इरादे से भी स्टॉक एक्सचेंज का दौरा करेंगे। वे न्यूयॉर्क के समयानुसार कारोबारी दिन की शुरुआत में करीब साढ़े नौ बजे ओपनिंग बेल बजाएंगे।
टूर्नामेंट है कुछ ऐसा
ये लीग टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके प्लेयर ही हिस्सा लेंगे। सचिन इस लीग से क्रिकेट को दुनिया के हर देश में पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "रिटायरमेंट के बाद बल्ला उठाने का मेरा और वार्न का मकसद इस खेल को वर्ल्ड लेवल पर फेमस करना है। हम एक दिन अमेरिका को भी वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं। क्रिकेटर अब ओलिंपिक में भी क्रिकेट का समर्थन कर रहे हैं और यह तो शुरुआत है।" ओलिंपिक-1900 (पेरिस) में एक बार क्रिकेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच खेला गया था। इस महीने के आखिर में आईसीसी स्विट्जरलैंड में इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति से मिलकर 2024 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की संभावना पर बात करेगी।
कैसे हुआ प्लेयर्स का सिलेक्शन?
सचिन ब्लास्टर्स और शेन वॉरियर्स टीम के लिए प्लेयर्स का सिलेक्शन ड्रॉ के आधार पर किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 29 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सचिन की टीम में 15 और वार्न की टीम में 14 खिलाड़ी हैं। काफी अर्से बाद सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग एक ही टीम में खेलते दिखाई देंगे। सबसे रोचक बात यह है कि दुनिया के सबसे तेज बॉलर शोएब अख्तर भी इसी टीम में हैं। वहीं, वार्न की टीम में अजीत आगरकर के रूप में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है।
क्या है शेड्यूल?
क्रिकेट ऑल स्टार्स लीग का ओपनिंग मैच शनिवार को सिटी फील्ड में होगा। इसका दूसरा मैच 11 नवंबर को ह्यूसटन, जबकि 14 नवंबर को लॉस एंजिलिस में फाइनल होगा। तीन मैचों के इस टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार को होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक, रात 9.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का प्रसारण भारत में भी किया जाएगा।
* पहला मैच (7 नवंबर) : न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात 11:30।
* दूसरा मैच (11 नवंबर) : टेक्सास में भारतीय समयानुसार सुबह 07:30।
* तीसरा मैच (14 नवंबर) : लॉस एंजिसिल में भारतीय समयानुसार सुबह 8:00।
कितने का है टिकट
मैच लाइव देखने के लिए फैन्स को 11.5 हजार रुपए सर्वाधिक और कम से कम 3.2 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि जहां मैच खेले जाएंगे वो स्टेडियम बेसबॉल और रग्बी के लिए बनाए गए हैं। यहां पहली बार क्रिकेट खेला जाएगा।