Loading...

सोनम ने कहा 'प्रेम रतन धन पायो' करियर की सबसे बड़ी फिल्म

बॉलीवुड की फैशनेबुल गर्ल सोनम कपूर ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' उनके 'करियर की सबसे बड़ी फिल्म' है। सोनम को आगामी फिल्म में पहली बार सुपरस्टार सलमान खान के साथ सह-कलाकार की भूमिका में देखा जाएगा। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान के साथ काम करके सोनम काफी खुश हैं।

सोनम ने एक समारोह में फिल्म के प्रचार के दौरान कहा कि यह एक सुंदर अनुभव था और यह मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर मिला। इस प्रचार समारोह में सलमान भी सोनम के साथ आए थे। सोनम ने कहा कि मैं काफी खुश हूं और खासकर सूरज जी की आभारी हूं। सलमान के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव था। अभिनेत्री अब 'प्रेम रतन धन पायो' के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं और उनका कहना है कि इस फिल्म में 'एक्शन, रोमांस और कॉमेडी' तीनों चीजें हैं। फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।