सरकार ने ट्रेन टिकट के कैंसलेशन चार्ज और सेस बढ़ाने के बाद अब पेट्रोल और डीज पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। शुक्रवार रात से पेट्रोल पर 1 रुपए 60 पैसे और डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई। पिछले एक साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने पांचवी बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी 5.46 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 7.06 रुपए हो गई है। स्पेशल एक्साइज ड्यूटी लगाने के बाद पेट्रोल पर लेवी 17.46 रुपए से बढ़कर 19.06 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 4.26 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 4.66 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। इस बढ़त का असर अभी आम आदमी पर नहीं पड़ेगा क्योंकि पेट्रोल कंपनियों ने अब तक नए दामों की घोषणा नहीं की है।
सरकार की पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 4000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। सरकार ने क्रूड की घटती कीमतों को एडजस्ट करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी का फैसला किया है।
31 अक्टूबर को सस्ता हुआ था पेट्रोल
इससे पहले 31 अक्टूबर को देश भर में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल का दाम 50 पैसे/लीटर घटाया था। जबकि, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।