Loading...

पहले हर-हर मोदी, अब अरहर मोदी : नीतीश

 बिहार और बिहारियों के बारे में लगातार आपत्तिजनक बातें कही जा रही हैं। लोगों को गुमराह करने की कोशिश भी हो रही है, परंतु आपका उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आप तैयार हैं।

यह उत्साह 1 नवंबर को मतदान के दिन भी दिखना चाहिए। ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत कल्याणपुर विस क्षेत्र के भोपतपुर बझिया उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी सभा के दौरान कहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लालू जी को 'शैतानÓ कहने व खुद को 'अहंकारीÓ कहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं अहंकारी नहीं स्वाभिमानी हूं। बिहार से हिसाब मांगनेवालों को पहले 17 माह का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा की भाजपा का जुमला अब उलट गया है।

पहले लोग हर-हर मोदी कहते थे अब अरहर मोदी के नारे लग रहे हैं। नीतीश ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार देने की जगह मोदी सरकार छंटनी कर रही है। गरीबो के लिए बनीं योजनाओं पर भी खतरे मंडराने लगे हैं। ऐसी स्थिति में बिहार चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। इस पर देश-विदेश की नजर है। आप मुझे समर्थन दें और मैं बिहार को बदल दूंगा।