Loading...

साथियों से झगड़े के बाद छोटा राजन दूसरी सेल में शिफ्ट

इंडोनेशिया में गिरफ्तार छोटा राजन को दूसरी सेल में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले वह जिस सेल में रखा गया था वहां पर साथियों से की गई बदसलूकी के बाद पुलिस ने उसको दूसरी सेल में शिफ्ट किया है। सूत्रों के मुताबिक बीती रात उसकी सेल में मौजूद अन्य साथियों से हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। छाेटा राजन को डेनपासर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर यह भी बात सामने आ रही है कि इस गिरफ्तारी के पीछे दाऊद इब्राहिम का हाथ है।

राजन को बीते रविवार (25 अक्टूबर 2015) को उस वक्त पक़़डा जब वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से बाली के एक चर्चित रिसॉर्ट में ऐशो आराम के लिए आया था। यह बात उसने आरंभिक पूछताछ में बताई। मुंबई के मराठा परिवार में जन्मे 55 वषर्षीय छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है। जबकि उसका दूसरा नाम मोहन कुमार है। उसके खिलाफ 1995 में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

राजन से बाली की प्रांतीय राजधानी डेनपासर स्थित पुलिस मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। राजन के पास मोहन कुमार के नाम का भारतीय पासपोर्ट मिला है। राजन ने बताया कि वह पिछले सात साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था। ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस ने पिछले माह पुष्टि की थी कि छोटा राजन उनके देश में गलत नाम से रह रहा है।