Loading...

अमित शाह ने कहा, लालू-नीतीश की सरकार बनी तो पाकिस्तान में फूटेंगे पटाखे

 बिहार के बेतिया में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट अमित शाह ने कहा है कि अगर लालू यादव और नीतीश कुमार की सरकार बनती है तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।
'लालू-नीतीश जीते तो शहाबुद्दीन खुश होगा'
शाह ने कहा, 'पिछले दिनों मैं सीवान गया था। वहां मैंने पूछा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो कौन खुश होगा। मैंने कहा था कि अगर पटना में लालू नीतीश की सरकार बनती है तो सबसे अधिक खुशी जेल में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन को होगी।' उन्होंने कहा, 'क्या आपलोग फिर से शहाबुद्दीन के डर का राज लौटाना चाहते हैं? आप लोग ऐसी सरकार चुनिए जो आतंक के राज को खत्म कर दे।'
अमित शाह जेल के अंदर ही रहते तो अच्छा होता: केसी त्यागी
जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, 'अमित शाह जेल के अंदर ही रहते तो अच्छा होता। इस तरह की दुर्घटना बिहार में नहीं होती। हमलोग चुनाव आयोग से शुक्रवार को समय मांगेंगे और अमित शाह और प्रधानमंत्री की जोड़ी की शिकायत करेंगे। बिहार के लोगों ने भाईचारे का परिचय दिया है कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण हुआ है। अमित शाह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं। अब पॉलिटिकल एनकाउंटर कर रहे हैं।'