द.अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज मोहाली में 5 नवंबर से होगा। दोनों टीमें तैयारी में जुटी हैं लेकिन द.अफ्रीका एक बड़ी मुश्किल में घिरी नजर आ रही है। उनका एक शीर्ष दिग्गज पहले टेस्ट से नदारद रह सकता है और अगर ऐसा हुआ तो जाहिर तौर पर विराट की अगुआइ वाली युवा टीम इंडिया को कुछ राहत जरूर मिलेगी।
ये दिग्गज हैं जेपी डुमिनी। वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले (राजकोट) के दौरान डुमिनी के दाएं हाथ में तब चोट लगी थी जब वो अपनी ही गेंद पर कैच लेने का प्रयास कर रहे थे। अब एक नवंबर को पट्टी हटने के बाद ही पता चल सकेगा कि डुमिनी की चोट की मौजूदा स्थिति कैसी है। डुमिनी आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसिडेंट एकादश के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल मोहाली टेस्ट में उनके खेलने के आसार अधर में हैं।
डुमिनी एक अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छे स्पिनर भी माने जाते हैं। ऐसे में अगर वो द.अफ्रीकी टीम में मौजूद नहीं रहे तो जाहिर तौर पर टी20 और वनडे सीरीज हार चुकी टीम इंडिया के लिए ये एक अच्छी खबर ही होगी। डुमिनी को आइपीएल के जरिए भारतीय पिचों का अच्छा अनुभव है और वो टेस्ट सीरीज में शानदार साबित हो सकते हैं क्योंकि वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने अपने बेहतरीन फॉर्म का संकेत दे दिया था।