Loading...

अफरीदी बनेंगे भारतीय नागरिक, डरे पाक कप्तान ने किया नागरिकता का आवेदन!

भारत से करारी हार मिलने के बाद पाकिस्तान के टी-20 टीम
कप्तान शाहिद अफरीदी एक बार फिर अपने मुल्क में लोगों के
निशाने पर हैं। हार से आक्रोशित लोगों से बुरी तरह डरे शाहिद
अफरीदी ने अब कभी भी पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला
लिया है।
हमें मिली एक्सक्लुसिव सूचना के अनुसार रविवार को कोलकोता
में मैच हारने के बाद देर रात अपने होटल में ही शाहिद अफरीदी ने
भारत की नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन दे भी दिये हैं।
सूत्रों के अनुसार जल्द ही होम मिनिस्ट्री उनके आवेदन पर विचार
करेगी और उन्हें इस देश की नागरिकता दी जा सकती है। पिछले
दिनों पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी को भी भारतीय
नागरिकता दी गई थी।
शाहिद अफरीदी के करीबियों के अनुसार जब 20-20 व्लर्ड कप के
लिए वह भारत आए थे तभी उन्होंने सोच लिया था कि मैच का
परिणाम जो भी हो वह फिर पाकिस्तान कभी नहीं लौटेंगे। यही
कारण है कि उन्होंने यहां आने के बाद सबसे पहले बयान दिया था
कि उन्हें पाकिस्तान से अधिक भारत में प्यार मिला है।
होम मिनिस्ट्री के सूत्रों के अनुसार कल देर शाम शाहिद अफरीदी
की ओर से ऑनलाइन आवेदन के बाद लिखित आवेदन भी जमा कर
दिये गये। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि आवेदन के नीचे में
शाहिद अफरीदी ने 'भारत माता की जय' भी लिखा है। उनके
आवेदन पर अंतिम फैसला गृह राज्य मंत्री किरण रिजुजू के नेतृत्व में
बनी एक कमिटी करेगी।
जब ताजे घटनाक्रम के लिए शाहिद अफरीदी से दिल्ली में संपर्क
किया गया तो उन्होंने कहा कि बात सही दिशा में आगे बढ़ रही
है। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने की उम्मीद के
बीच उन्होंने बिग बॉस के नये सीजन में जाने की भी हामी भर दी
है।
उन्हें भारत की नागरिकता क्यों दी जाय और इस बारे में वह किरण
रिजुजू के नेतृत्व वाली हाई लेवल कमिटी को किस तरह संतुष्ट करेंगे,
शाहिद अफरीदी ने कहा कि उनके पक्ष में भारत से उनके लगाव,
यहां उनके लाखों प्रशंसकों के अलावा 450 साल पहले नास्ट्रेदेमस
की भविष्वाणी की एक कॉपी भी है जिसमें कहा गया था कि
एक दिन भारत में उसके दुश्मन मुल्क का सबसे बड़ा खिलाड़ी शरण
लेगा जो बाद में इस देश के लिए बहुत बड़ा काम करेगा। उन्होंने कहा
कि किरण रिजुजू के सामने वह दूसरे दस्तावेज के अलावा इस
भविष्यवाणी को भी रखेंगे जिससे भारत की नागरिकता पाने
का उनका दावा और मजबूत हो जाएगा।
उधर जब राजनाथ सिंह से लखनऊ में शाहिद अफरीदी को भारत
की नागरिकता दिये जाने पर होम मिनिस्ट्री में हो रहे विचार के
बारे में पूछा तो राजनाथ ने कहा कि उन्होंने उन्हें भी यह सूचना
मीडिया से मिली है और जो भी सरकार का फैसला होगा वह
उनका फैसला होगा।
यह सच नहीं ठिठोली है, बुरा न मानो होली है!
डिस्क्लेमर: इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यह मजाक है और
किसी को आहत करना इसका मकसद नहीं है।