Loading...

Asia Cup: बांग्लादेश फ़ाइनल में पहुंचा

बांग्लादेश में खेले जा रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में
बुधवार को मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया.
पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 129 रन बनाए थे जिसके
जबाव में बांग्लादेश ने 5 गेंद शेष रहते 131 रन बनाकर मैच अपने नाम
कर लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली पाकिस्तान टीम के
शुरुआती विकेट जल्द ही गिर गए और एक समय तो 54 रनों पर
पाकिस्तान के चार विकेट हो गए थे.
जबाव में बांग्लादेश की टीम ने बहुत धैर्य के साथ अपनी पारी शुरू
की. सलामी बल्लेबाज़ सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 48 रन बनाए.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश फ़ाइनल में पहुंच गया.
इससे पहले बांग्लादेश संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका को मात
दे चुका है जबकि भारत के ख़िलाफ़ उसे हार का सामना करना
पड़ा.
दूसरी तरफ पाकिस्तान भारत से हारा लेकिन अगले मुक़ाबले में
उसने संयुक्त अरब अमीरात को सात विकेट से हराया था.
भारतीय टीम एशिया कप के अभी तक के अपने तीन मुक़ाबले
जीतकर पहले ही फ़ाइनल में पहुंच चुकी है.
फ़ाइनल से पहले भारत अपना अंतिम लीग मुकाबला गुरुवार को
संयुक्त अरब अमीरात से खेलेगा.