Loading...

63rd National Awards: 73 साल के अमिताभ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

63वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में एसएस राजामौली की
निर्देशित तेलुगू फ़िल्म 'बाहुबली' को बेहतरीन फ़िल्म का
खिताब मिला है.
बेहतरीन निर्देशन के लिए संजय लीला भंसाली ('बाजीराव
मस्तानी') को चुना गया.
बेहतरीन अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन ('पीकू') को बेहतरीन
अभिनेता और कंगना रनावत ('तनु वेड्स मनु रिटर्न') को बेहतरीन
अदाकारा का खिताब मिला है.
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फ़िल्म के लिए भूमि पेडनेकर अभिनीत और शरत
कटारिया की निर्देशित फ़िल्म 'दम लगा के हइशा' को चुना गया
है.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव
मुखर्जी ने 2016 के लिए पद्म पुरस्कार भी दिए.
रिलायंस कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (स्व.), शास्त्रीय
संगीत के लिए डॉक्टर यामिनी कृष्णमूर्ति, अध्यात्म के लिए
श्रीश्री रविशंकर, वास्तुकला के लिए हफीज़ कॉन्ट्रैक्टर,
पत्रकारिता के लिए डॉक्टर ब्रजिन्दर सिंह हमदर्द, कला सिनेमा
के लिए अनुपम खेर, व्यापार एवं उद्योग के लिए पलोंजी शपूरजी
मिस्त्री, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को पद्म भूषम दिए गए.
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, चिकित्सा के क्षेत्र में
शिवनारायण पुरी, सिविल सेवा के लिए पूर्व कैग विनोद राय,
जम्मू को भी पद्म विभूषण से नवाज़ा गया.
विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मलस्वामी अनंदराय और
कला के लिए मालिनी अवस्थी पद्म श्री पुरस्कार दिए गए.