Loading...

नेट न्यूट्रैलिटी के पक्ष में खड़ा हुआ TRAI, फेसबुक को झटका

भारतीय टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने नेट न्यूट्रैलिटी
के पक्ष में फैसला सुनाते हुए फेसबुक के 'फ्री बेसिक्स' और एयरटेल के
'एयरटेस ज़ीरो' योजना को तगड़ा झटका दिया है।
Trai ने सोमवार को जारी अपने आदेश में निर्देश दिया है कि कोई
भी सर्विस प्रोवाइडर किसी भी ऑफर के जरिए अलग-अलग
सर्विसेस के लिए अलग टैरिफ प्लान्स नहीं घोषित कर सकती।
ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस
बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अगर कोई सर्विस प्रोवाइडर इस निर्देश का
उल्लंघन करता है तो उससे टैरिफ प्लान वापस लेने को कहा
जाएगा। साथ ही उस पर निर्देश का उल्लंघन करने की तारीख से
50 हजार रुपए प्रतिदिन की दर से अधिकतम 50 लाख तक का
जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
हालांकि उन्होंने साफ किया कि आपातकाल के दौरान सर्विस
प्रोवाइडर चाहें तो लोकहित में टैरिफ प्लान्स घटा सकते हैं।
लेकिन, सामान्य परिस्थितियों में टैरिफ स्थान, स्रोत और
ऐप्लिकेशन पर निर्भर नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले फेसबुक ने 'फ्री बेसिक्स' योजना को
लागू कराने के लिए Trai पर काफी दबाव बनाया और अपनी
योजना के पक्ष में पिटिशन साइन कराने का अभियान चलाया
था।