Loading...

श्रीनगर : पंपोर मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत पांच जवान शहीद,एक आतंकी ढेर

पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले के 24 घंटे बाद अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना के 2 कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने की खबर है।

सेना ने एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। जबकि 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। रविवार देर शाम तक कैप्टन तुषार महाजन के शहीद होने की पुष्टि हुई है। ईडीआई इमारत में छिपे हुए आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान भी शहीद हुए हैं। जबकि एक नागरिक के भी मारे जाने की खबर है।

अस्पताल में भर्ती थे 22 वर्षीय शहीद कैप्टन पवन

10वीं पैराट्रूपर्स टीम के 22 वर्षीय कैप्टन पवन कुमार मुठभेड़ में घायल हो गए थे. श्रीनगर के बादामीबाग में सेना के बेस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

ईडीआई इमारत से निकाले गए सभी नागरिक

सीआरपीएफ के प्रवक्ता बवीश चौधरी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हमारे काफिले पर हमले के बाद आतंकी ईडीआई की इमारत की ओर भागे. आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस के मुताबिक इमारत में करीब 100-120 लोग फंसे हुए थे. उन सबको सुरक्षित निकाल लिया गया है।