टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे व अंतिम टी20 मैच में मात देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस जीत में जिस खिलाड़ी की सबसे अहम भूमिका रही वो थे रविचंद्रन अश्विन। अश्विन ने 4 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 8 रन देकर चार विकेट झटके। इस दौरान अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया के शानदार ऑफ स्पिनर अश्विन ने विजाग टी20 के दौरान एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो दुनिया के दूसरे ऐसे स्पिनर बन गए हैं जिसने टी20 क्रिकेट में पहले छह ओवरों के अंदर 4 विकेट लेने का धमाल मचाया हो। अश्विन से पहले ये कारनामा सिर्फ वेस्टइंडीज के स्पिनर सुलेमान बेन ने किया था। बेन ने जिंबाब्वे के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 2009-10 में 3 रन देते हुए चार विकेट झटके थे।