Loading...

घरेलू गैस सिलेंडर अब चार किलो होगा हल्का

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के प्रयास से अब घरेलू गैस सिलेंडर का वजन पहले से चार किलोग्राम कम हो जाएगा, जिससे आम लोगों को भारी सिलेंडर उठाने से निजात मिलेगी।

सेल ने सिलेंडर में इस्तेमाल होने वाली लोहे की चादर की मोटाई को कम कर यह परिणाम दिया है। वर्तमान में लोहे की चादर की मोटाई 2.9 एमएम है, जबकि सेल द्वारा तैयार किए जा रहे सिलेंडर में यह मोटाई 2.3 एमएम है।

इससे एक फायदा यह भी होगा कि सिलेंडर को तैयार करने में लोहे की खपत कम होगी। वहीं, चादर की मोटाई कम करने के बावजूद सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने एक लाख सिलेंडर तैयार करने का ऑर्डर निकाला है, जिसे सेल के साथ-साथ दो और कंपनियों को दिया जाएगा।

वर्क ऑर्डर मिलते ही सेल, बोकारो में सिलेंडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जबकि ट्रायल के स्तर पर कुछ सिलेंडर को तैयार भी किया गया है।

वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर का वजन
खाली सिलेंडर का वजन : 15.3 किलोग्राम
एलपीजी का वजन : 14.2 किलोग्राम
कुल वजन : 29.5 किलोग्राम

घरेलू गैस सिलेंडर का संभावित वजन
खाली सिलेंडर का वजन : 11.3 किलोग्राम
एलपीजी का वजन : 14.2 किलोग्राम
कुल वजन : 25.5 किलोग्राम