Loading...

बोफोर्स भुला देगी अमेरिका के साथ 47 अरब रुपये की यह डील

बोफोर्स घोटाले का जिन 30 साल बाद भारत के सिर से उतरने वाला है। कई साल
की बातचीत और सौदेबादी के बाद आखिरकार
अमेरिकी सरकार ने सोमवार को 145 अल्ट्रा लाइट 'M-777' तोपों के लिए
47.68 अरब रुपये का ऑफर रख दिया। यहां दिलचस्प यह भी है कि
पाकिस्तान के साथ अमेरिका की F-16 की डील पर
भारत नाराज भी चल रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी विदेशी सैन्य कार्यक्रम के पेंटागन
ने जो स्वीकृति पत्र (LoA) रक्षा मंत्रालय में दाखिल किया था, उसके
आधार पर अगले 180 दिनों में भारत और अमेरिकी सरकारें आमने-सामने
बैठकर डील फाइनल कर लेंगी।
रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने बतया, 'पहला लॉट सीधे भारत भेजा जाएगा,
लेकिन 145 बीईए सिस्टम्स द्वारा बनाई गईं 145 तोपों को भारत में
ही तीन साल तक असेंबल किया जाएगा।' कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक,
डील का 30 फीसदी यानी
करीब 14.30 अरब रुपये भारत में ही इन्वेस्ट किया जाएगा।
बता दें कि पिछले चार साल के दौरान अमेरिका भारत के सबसे बड़े हथियार सप्लायर के
रूप में रूस, इस्राइल और फ्रांस को पीछे छोड़ चुका है। 2007 से लेकर
अब तक भारत और अमेरिका के बीच 13 मिलियन डॉलर के हथियारों
की डील हो चुकी है।
क्या है M-777 तोप की खूबी: टाइटेनियम की
बनी यह तोप 25 किलोमीटर की दूरी तक
वार कर सकती है। चीन बॉर्डर पर यह भारत के बहुत काम
आएगी। माना जा रहा है कि ये तोपें सेना की '17 माउंटेन स्ट्राइक
कोर' को दी जाएंगी।