Loading...

तमिलनाडु में कन्याकुमारी-बेंगलुरु एक्सप्रेस पटरी से उतरी, दस घायल

भारतीय रेल के लिए शुक्रवार की सुबह की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दो अलग-अलग जगहों पर दो हादसे हुए। पहला हादसा तमिलनाडु में तिरुपुर के नजदीक हुआ। यहां कन्याकुमारी-बेंगलुरु एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे में दस लोग घायल हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर एक पास एक माल गाड़ी के ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे उस मार्ग पर रेल यातायात कुछ देर के लिए ठप हो गया।

रेलवे पीआरओ अनिल सक्सेना ने तमिलनाडु में डिरेल हुई ट्रेन की जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर राहत व बचाव की टीम पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि घटनामें 8-10 लोग घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके अलावा वहां तत्काल सहायता के लिए कई बसें भी भेजी गई हैं जो यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। हादसा सोमानायकन्पट्टी और पतचुर के बीच हुआ। हादसे में ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर कर उलट गईं। फिलहाल राहत व बचाव का काम जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।

मुंबई में डिरेल हुई मालगाड़ी

आज सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर एक पास एक माल गाड़ी के ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे उस मार्ग पर रेल यातायात कुछ देर के लिए ठप हो गया। हालांकि बाद में ट्रेन को पटरी हटा दिया गया और उस ट्रेन रूट को चालू कर दिया गया है।