Loading...

धौनी का खेलना मुश्किल, आज भारत करेगा एशिया कप अभियान का आगाज

आज एशिया कप 2016 में भारतीय टी20 टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। टूर्नामेंट के इस पहले मैच में भारत का सामना मेजबान बांग्लादेश से होगा। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि धौनी के खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। भारतीय कप्तान मंगलवार को यहां टीम के पूरे ट्रेनिंग सत्र से बाहर रहे, जबकि वो बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर आए थे।

पीठ की जकड़न से परेशान धौनी की मीरपुर में होने वाले मैच के लिए उपलब्धता साफ नहीं है तो उपकतान विराट कोहली ने भी उन्हें लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। धौनी को हालांकि आज मैच से पूरी तरह बाहर नहीं माना जा सकता। टॉस के दौरान अंतिम एकादश की घोषणा के दौरान ही उनकी उपलब्धता का पता चलेगा।

पार्थिव पटेल को भारतीय कप्तान के कवर के तौर पर बुलाया गया है। भारतीय कप्तान ने भले ही ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन यहां खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में उन्होंने अपनी टीम के खिलाडि़यों को अभ्यास करते हुए देखा। फुटबॉल पसंद करने वाले धौनी पवेलियन छोर पर लगे गोल पोस्ट के पीछे खड़े रहे और उन्होंने अपने टीम के साथियों को अभ्यास करते हुए देखा। बाद में नेट अभ्यास शुरू होने पर उन्होंने सुरेश रैना और रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखा। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को कैचिंग अभ्यास भी कराया जिनकी मैच में खेलने की संभावना कम ही है, क्योंकि टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है।

- पिच और मौसम:

पिछले दिनों अंडर-19 विश्व कप के दौरान जब भारतीय युवा टीम मीरपुर में खेली थी तो उसे हरी विकेट मिली थी। मंगलवार को जब इसी विकेट पर एशिया कप का अंतिम क्वालीफाइंग मैच खेला गया तो गेंद तेजी से आ रही थी। यहां बल्लेबाजों को शुरुआत में दिक्कत हो सकती है। इस बात की भी आशंका है कि बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।

- टीमें:

भारत:

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, अंजिक्य रहाणे, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी और पार्थिव पटेल।

बांग्लादेश:

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), इमरुल काएस, नुरुल हसन, सौम्य सरकार, नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान, महमूदुल्लाह रियाद, मुशफिुकर रहीम (विकेटकीपर),शकीबुल हसन, अल अमीन हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, अबू हैदर, मुहम्मद मिथुन, अराफात सन्नी।