Loading...

जम्मू-कश्मीर में लगे राज्यपाल शासन के बीच आज होगी सोनिया-महबूबा की मुलाकात

मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में लगे राज्यपाल शासन के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज श्रीनगर जाकर पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि कांग्रेस और पीडीपी ने इस मुलाकात को निजी बताते हुए कहा कि सोनिया सिर्फ मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद उनके परिवार से मिलने जा रही हैं।सड़क परिवहन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी आज दोपहर 2.30 बजे महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे।

इससे पहले शनिवार को गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि गवर्नर एन एन वोहरा की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने को लेकर स्वीकृति दे दी है। राजभवन के प्रवक्ता के मुताबिक 8 जनवरी से राज्य में राज्पाल शासन लागू कर दिया गया है।

इस बीच मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद महबूबा मुफ्ती का मुख्यमंत्री पद की शपथ ना लेना और उधर भाजपा का भी औपचारिक तौर पर महबूबा मुफ्ती को अपना समर्थन देने का एलान ना करना कई राजनीतिक अटकलों को हवा दे रहा है।

उधर पीडीपी ने महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री पद की शपथ ना लेने को लेकर शुक्रवार को दलील दी कि मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद राज्य में चल रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय शोक के खत्म होने से पहले महबूबा मुफ्ती शपथ नहीं लेना चाहती हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने महबूबा मुफ्ती को समर्थन देने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान ना दिया हो लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने समर्थन को लेकर महबूबा मुफ्ती के पाले में गेंद डाल दी है।

शुक्रवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी महबूबा मुफ्ती से मिलने उनके बिजबेहाडा स्थित घर पर गए थे।

गौरतलब है कि पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम त्रिशंकु आने के बाद कांग्रेस ने पीडीपी को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश की थी लेकिन पीडीपी ने उस समय कांग्रेस की बजाय भाजपा का साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

पीडीपी सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी महबूबा मुफ्ती के गुपकर इलाके में मौजूद घर जाकर उनसे मुलाकात कर सकती हैं।