राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने साफ कर दिया है पाकिस्तान से फिलहाल किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जब तक पाकिस्तान पठानकोट आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करता है तब तक उससे कोई बात नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि भारत पठानकोट मामले में पाक द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई से भारत संतुष्ट है।
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को पठानकोट हमले के सबूत सौंपे हैं। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरंत जांच के आदेश भी दे दिए हैं। पटानकोट हमले की जिम्मेदारी यूनाइटेड जिहादी काउंसिल ने ली थी। अमेरिका ने भी पाकिस्तान से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने को कहा है।