Loading...

जब लालू बोले- "में आई ढुकिन सर!"

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद ने उन लोगों को अपने ख़ास अंदाज में आड़े हाथ लिया है, जो हालिया बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी को छोड़ कर चले गए थे.
मौक़ा था पटना में पार्टी की राज्य परिषद बैठक का जिसमें रामचंद्र पूर्वे को लगातार तीसरी बार बिहार आरजेडी का अध्यक्ष चुना गया.
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि चुनावों से ठीक पहले गए लोग फिर से पार्टी में आने की कोशिश कर रहे हैं.
सुनिए- जब लालू बोले 'मे आई ढ़ूकिन सर'
लालू ने अपने अंदाज़ में कहा, "हमने आपको एक दिन कहा था कि जो भागा है सब, आउट जो हो गया है, वो कोशिश कर रहा है चारो तरफ से- मे आई ढूकिन सर.."
उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव में इधर से उधर भागे, ऐसे लोगों को 'दंड देने की जरूरत' है.
उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि जो लोग 'मे आई ढूकिन' की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें समझाइए कि बाहर रहो.
हालिया विधानसभा चुनाव आरेजेडी ने जेडीयू के साथ मिल कर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा और शानदार कामयाबी दर्ज की.