Loading...

पठानकोट अटैकः आतंकी की मां ने कहा, 'बेटा मरने से पहले खाना खा लेना'!

पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर फिदायीन हमले से
ठीक पहले शुक्रवार रात आतंकियों ने चार बार पाकिस्तान बात की
थी। एक आतंकी ने अपनी मां को फोन कर इस
हमले के बारे में बताया था। खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों के चार फोन कॉल इंटरसेप्ट
किए हैं, जिससे यह खुलासा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने
शुक्रवार रात पाकिस्तान स्थित अपने परिजनों और हैंडलर्स को चार फोन कॉल किए थे।
खुफिया एजेंसियां आतंकियों की यह बातचीत इंटरसेप्ट करने में
कामयाब रही थीं। इस बातचीत से इन आतंकियों के
पाकिस्तानी होने की साफ पुष्टि होती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आतंकी ने पाकिस्तान में अपनी मां को
फोन किया था। यह कॉल देर रात 1 बजकर 58 मिनट पर किया गया था। बताया जा रहा
है कि बातचीत के दौरान आतंकी से उसकी मां ने
कहा, 'मरने से पहले खाना खा लेना।'

सूत्रों के मुताबिक आतंकी ने अपनी मां से कहा कि उसे
उम्मीद है कि अगली बार मोदी नवाज की
मां के पैर छूने के लिए इस तरह पाकिस्तान नहीं जा सकेंगे।
सरकार की तरफ से आतंकियों की इस बातचीत के बारे
में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन गृह
राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसमें पाकिस्तान का हाथ होने का साफ संकेत
किया। रिजिजू ने कहा कि हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि इस हमले में
सीमा पार के तत्व शामिल हैं।