Loading...

कमाल करते हो पांडे जी, ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दबंगई

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपने छोटे से करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कभी फॉर्म को लेकर तो कभी मैदान पर उनके रवैये को लेकर। इस बार उनके पास मौका था अपनी सभी पुरानी चीजों को भुलाकर एक छाप छोड़ने का और वनडे सीरीज खत्म होते-होते वो ऐसा करने में भी सफल रहे। अपने चौथे वनडे मैच में खेलते हुए मनीष पांडे ने शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उसी के मैदान पर अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, साथ ही टीम इंडिया का क्लीन स्वीप होने से भी बचा लिया।

- पांडे जी का सिडनी धमालः
ऑस्ट्रेलिया ने 331 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और ओपनर शिखर धवन (78) और रोहित शर्मा (99) की बेहतरीन शुरुआत ने मंच खड़ा कर दिया था, हालांकि मंजिल अब भी काफी दूर थी। विराट कोहली 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद जिम्मेदारी सिर्फ मनीष पांडे और कप्तान धौनी के कंधों पर थी। पांडे ने धौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया और मैच को रोमांचक मोड़ तक ले गए। अंतिम ओवर में धौनी छक्का जड़कर आउट हो गए और अपना काम भी कर गए लेकिन मनीष पांडे ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर करियर का पहला शतक पूरा किया और चौथी गेंद पर दो रन लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उनकी ये पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
- आंकड़ेः
मनीष पांडे ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली
81 गेंदों का किया सामना
स्ट्राइक रेट 128.39 का रहा
8 चौके और 1 छक्का जड़ा