पठानकोट में एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में बड़ी गिरफ्तारी हुई है। पाकिस्तान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मुहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक पुलिस ने मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ को भी हिरासत में लिया है। मसूद अजहर और उसके भाई से पूछताछ भी की जा रही है।
पुलिस अबतक मसूद अजहर के अलावा 12 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये गिरफ्तारियां गुजरांवाला और बहावलपुर से की गई है। पाकिस्तान में फिलहाल अभी कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के कई सदस्यों को गिरफ़्तार किया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में आंतरिक सुरक्षा मामलों की कमेटी की बैठक के बाद इसकी जानकारी मीडिया को दी गई थी।
इस बैठक में पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली ख़ान, वित्त मंत्री इस्हाक़ डार, ख़ुफ़िया विभाग के निदेशक, लाहौर के कोर कमांडर के अलावा सेना और प्रशासन के कई उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के कई दफ़्तरों पर छापे मारे गए हैं और उन्हें सील कर दिया गया है।
भारत ने की थी कड़ी कार्रवाई की मांग
बता दें कि पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे। वहीं सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया था।
भारत की ओर से आरोप था कि इस हमले को जैश-ए-मुहम्मद ने अंजाम दिया है और इस बाबत भारत ने पाक को कई सबूत भी दिए थे। खूफिया एजेंसियों के मुताबिक 2 जनवरी को मसूद अजहर और उसके भाई राउफ पाकिस्तान में बैठकर फोन पर आतंकियों को पठानकोट एयरबेस उड़ाने के निर्देश दिए थे।
कौन है मौलाना मसूद अजहर?
आपको बता दें कि मौलाना मसूद अजहर वही आतंकी है जिसे छुड़ाने के लिए कंधार विमान हाईजैक की साजिश रची गई थी। आज से करीब 16 साल पहले दिसंबर 1999 को पाकिस्तान के 5 आतंकियों ने काठमांडू से दिल्ली आ रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 को अगवा किया और उसे अफगानिस्तान के कंधार लेकर चले गए थे। हरकत-उल- मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने भारत सरकार के सामने 178 यात्रियों की जान के बदले में तीन आतंकियों की रिहाई का सौदा किया था उनमें से एक मौलाना मसूद अजहर भी एक था। उस समय केंद्र की वाजपेयी सरकार ने यात्रियों की जान बचाने के लिए मसूद अजहर समेत तीन आतंकियों को छोड़ने का फैसला किया था।