बर्किना फासो की राजधानी ऊगाडूगू में एक होटल पर हुए हमले में करीब बीस लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अलकायदा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस बीच, यूएस व फ्रांस की सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सुरक्षाबलों ने भी होटल में घुसकर हमलावरों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया है। चश्मदीदों के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे स्पलेंडिड होटल के बाहर दो कार बम धमाके हुए। इसके बाद तीन से चार हमलावर होटल में घुस गए। संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी इस होटल का इस्तेमाल करते हैं।
ऊगाडूगू में एक अस्पताल के निदेशक रॉबर्ट संगारे ने बताया कि बीस लोग मारे गए हैं और 15 से ज्यादा घायल हैं।
विदेश मंत्री अल्फा बैरी ने कहा है कि सुरक्षाबल बंधकों को छुड़ाने के लिए आक्रामक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वो बंधक छुड़ाने के अभियान में फ़्रांस के सुरक्षा बलों समेत विदेशी सुरक्षाकर्मियों की भी मदद ली जा सकती है।
चरमपंथी संगठनों पर नजर रखने वाले एक समूह का कहना है कि अलकायदा इन इस्लामिक मगरेब नाम के संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर पहले होटल के नजदीक कैपेचीनो कैफे में घुसे।
एक कर्मचारी ने बताया है कि कैफे में हुई गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं। हमलावरों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी की भी खबर है। ऊगाडूगू में अमेरिकी दूतावास का कहना है कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए है।
गौरतलब है कि पड़ोसी देश माली में बीते साल नवंबर में एक होटल पर हुए ऐसे ही हमले में बीस लोग मारे गए थे। पिछले साल सैन्य तख्तापलट के बाद बुर्किना फासो में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव हुए हैं। सैन्य तख्तापलट में 27 साल से शासन कर रहे ब्लेस कैंपाउरे को पद से हटा दिया गया था।