पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि क्वेटा में हुए
धमाके में कम से कम 14 लोगों के मारे गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके में 20 अन्य लोग घायल
हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ मरने वालों में से अधिकांश सुरक्षा
बलों के जवान हैं.
ये जवान उस केंद्र के बाहर सुरक्षा में तैनात किए गए थे, जहां बच्चों
को पोलियो की खुराक देने वाले कार्यकर्ता जमा थे.
बलूचिस्तान प्रांत के एक मंत्री शरफ़राज़ बुगटी ने कहा, धमाका
तब हुआ, जब कार्यकर्ता अपने इलाक़ों में जाने से पहले रिपोर्ट करने
पहुँचे थे.
पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन से जुड़े कार्यकर्ताओं को पुलिस
सुरक्षा देना आम बात है. इन पर पहले भी चरमपंथी हमले होते रहे हैं.
टीकाकरण को चरमपंथी पाकिस्तानी बच्चों को नपुंसक बनाने
का पश्चिमी देशों का षड्यंत्र मानते हैं.
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में पोलियो अभी भी महामारी
बनी हुई है.
Loading...