रोहित सुसाइड मामले को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय दलित संगठन ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस कर रोहित के परिवार के लिए सरकार के सामने 9 मांगे रखी है और सरकार से इन मांगों को तुरंत पुरा करने को कहा है।
संगठन ने सरकार से रोहित के परिवारवालों को तत्काल 5 करोड़ रूपये मुआवजा देने, उसके परिवार को सरकारी नौकरी देने, चारों दलित छात्रों के निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की गई है। इसके अलावा हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पी एप्पा राव, केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और अन्य के खिलाफ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज करनी की मांग की गई है।
यही नहीं संगठन ने दत्तात्रेय को मंत्रीमंडल को हटाने और भाजपा विधायक रामचंद्र राव को विधानपरिषद से हटाने की मांग के अलावा हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति वी सी अप्पा राव और प्रोफेसर पांडु रेड्डी को भी हटाने की मांग की है।
इस मौके पर राष्ट्रीय दलित संगठन के अध्यक्ष अशोक भारती ने कहा कि रोहित वेमुला की आत्महत्या से पूरा देश सदमे मे है और उन्हें उम्मीद है कि रोहित की मौत देश के इतिहास में नया बदलाव लाएगी।