Loading...

पहले टी-20 में भारत 37 रनों से जीता

एडिलेड में हुए पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 37
रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 189 रनों
का लक्ष्य मिला था.
लेकिन उसकी पूरी टीम 19.3 ओवरों में 151 रन बनाकर आउट हो गई.
भारत ने इस मैच में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में अच्छा
प्रदर्शन किया.
भारत की ओर से विराट कोहली ने 90 रनों की बेहतरीन पारी
खेली, जबकि गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमरा ने तीन विकेट लिए. आर
अश्विन, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट
मिले.
आशीष नेहरा को एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फ़िंच ने सर्वाधिक 44 रन
बनाए. जबकि स्टीवेन स्मिथ ने 21 रनों की पारी खेली.
हालांकि लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह को
बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला. उन्होंने गेंदबाज़ी ज़रूर की
और एक ओवर में 10 रन दिए.
अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या का पहला
ओवर काफ़ी निराशाजनक रहा. उन्होंने पहले ओवर में पाँच वाइड
गेंदें फेंकी और कुल 19 रन दिए.
लेकिन बाद में तीन ओवर में 37 रन देकर उन्होंने दो विकेट लिए.
भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 90 रन बनाए.
उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और दो छक्के
लगाए.
सुरेश रैना ने 33 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली.
रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर चार चौके की मदद से 31 रनों की
पारी खेली.
लेकिन शिखर धवन सिर्फ़ पाँच रन ही बना पाए. कप्तान धोनी 10
रनों पर नाबाद रहे.
लंबे समय बाद टी-20 की टीम में युवराज सिंह और आशीष नेहरा की
वापसी हुई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैच होने हैं. दूसरा मैच
29 और तीसरा 31 जनवरी को खेला जाएगा.
पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ भारत 4-1 से हार गया था.