Loading...

बिहार में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, पंचायतों में होंगी बंपर भर्तियां

सूबे के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। पंचायती राज विभाग ने 18 हजार पदों पर सहायक, लेखापाल (डाटा इंट्री ऑपरेटर) और जूनियर इंजीनियर (जेई) की भर्ती की कवायद शुरू दी है।

इसके तहत प्रति पंचायत में एक पंचायत सहायक, एक लेखापाल और 10 पंचायत पर एक जेई की भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन शीघ्र ही चिह्नित पदों की भर्तियों के लिए भर्ती एजेंसी और योग्यता तय करने की तैयारी में जुटा है।

दरअसल, नीतीश सरकार ने पंचायतों को सशक्त बनाने की कड़ी में इस अहम पहल को भी शामिल किया है। वर्तमान में 8406 पंचायतों में कहीं भी फाइलों की सार-संभाल और रिकॉर्ड मेंटेन रखने के लिए मुकम्मल कर्मियों की तैनाती नहीं है।

पंचायतों का कंप्यूटरीकरण, नए पंचायत भवनों का निर्माण और डॉटा एंट्री या अन्य कामकाज के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनी है। इसके अलावा पंचायत सचिव पद पर भी भर्तियों का प्रस्ताव बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। करीब 32 सौ पदों पर पंचायत सचिव की भर्ती की कवायद चल रही है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश सरकार ने पंचायतों को बहुत हद तक सशक्त बनाने की कोशिश की है, लेकिन अभी बहुत सारा काम किया जाना बाकी है। आम आदमी की योजनाओं को जनप्रतिनिधियों के जरिए सीधे उनके बीच पहुंचाने और उन्हें लागू कराने की दिशा में तेज पहल की जरूरत है।

सरकार ने पंचायतों को अधिकार दिए, संसाधन भी दिए जा रहे हैं, लेकिन मुकम्मल सिस्टम नहीं होने की वजह से योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पा रहीं हैं। ऐसे में योजनाओं को पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती किए बगैर लागू करना पूरी तरह संभव नहीं होगा।

पंचायतों पर वित्तीय जवाबदेही के लिए उचित लेखाकरण एवं वार्षिक लेखा का ससमय संकलन और रख-रखाव हेतु कार्य प्रणाली विकसित नहीं है। पंचायतों में राजस्व बढ़ोतरी के लिए नीति निर्धारण और योजनाएं नहीं हैं।

किन पदों कितनी होंगी भर्तियां

- पंचायत सहायक : 8406

- पंचायत लेखापाल : 8406

- जूनियर इंजीनियर : 840