Loading...

फरार गैंगस्‍टर की जेल में बंद पत्‍नी प्रेग्‍नेंट, जेलर पर उठे सवाल

बिहार की जेलों में अपराधियों पर अपनी मर्जी से आने-जाने के आरोप लगते रहे हैं। जेल प्रशासन इससे हमेशा इंकार करता रहा है, लेकिन इस मामले में उससे कुछ बोलते नहीं बन रहा। मामला जेल से फरार व दरभंगा के इंजीनियर हत्याकांड में वांछित गैंगस्टर मुकेश पाठक की कैदी पत्नी के प्रेग्नेंट होने का है।

इस कारण अब दरभंगा में कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या के मामले में शिवहर के जेलर भी पुलिस अनुसंधान की जद में आ गए हैं। ऐसा कैसे हुआ, इसे लेकर पुलिस शिवहर के जेलर से पूछताछ करने वाली है।

जेल में हुई थी शादी

विदित हो कि शिवहर जेल में बंदी रहने के दौरान मुकेश पाठक ने अक्टूबर 2013 में पूजा नामक महिला कैदी से शादी कर ली थी। यह शादी जेल प्रशासन की निगरानी में हुई थी। शादी के बाद दोनों को अलग-अलग वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया था। इस बीच मुकेश 16 जुलाई 2015 को जेल से फरार हो गया।

जेल में है पत्नी

अपहरण के आरोप में गिरफ्तार पूजा अभी जेल में ही है। करीब तीन महीने पहले पूजा को मुजफ्फरपुर जेल में ट्रांसफर किया गया, तब मेडिकल जांच में पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। दरअसल, पूजा ने तीन महीने पहले खुद प्रेगनेंसी की सूचना जेल प्रशासन को दी थी। इसके बाद मेडिकल जांच में इसका कंफर्मेशन हुआ।

डीआइजी ने दिया जांच का आदेश

मुजफ्फरपुर के जेलर जीतेंद्र कुमार ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दे दी है। दरभंगा के डीआइजी ने एसएसपी दरभंगा को मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

सवालों के घेरे में जेल प्रशासन

पूर्वी चंपारण के मेहसी के रहने वाले मुकेश पाठक ने पूजा से दूसरी शादी की है। बताया जाता है कि पहली पत्नी से उसका कोई संबंध नहीं है। अब पूजा की प्रेग्नेंसी की बात उजागर होने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर मुकेश और पूजा कहां मिलते थे? क्या जेल से फरार होने के बाद भी मुकेश पूजा से मिलने जेल में आया करता था? या उससे मिलने पूजा बाहर जाती थी?

पूजा का अपराध से पुराना रिश्ता

मुजफ्फरपुर की रहने वाली पूजा का अपराध से पुराना रिश्ता रहा है। उसने 2013 में एक दिन में दो लोगों का अपहरण किया था। फिरौती की रकम वसूलने के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ने से बची थी। पुलिस ने पीछा किया तो उसने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था। पूजा ने और भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है।